उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्य

यूपी से गुजरात जा रहे मजदूर की बस पलटने से दो की मौत, कई घायल

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के कायथा थाना क्षेत्र में मजदूरों को उत्तरप्रदेश से गुजरात ले जा रही बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी और लगभग 36 व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों की माने तो जिले के उज्जैन मक्सी रोड के बीच कायथा के पेट्रोल पंप के समीप आज रविवार तड़के मजदूरों को उत्तर प्रदेश के इटावा से अहमदाबाद ले जा रही बस के पलटने से इसमें सवार सचिन (26) और सूरज (22) की मौत हो गयी। घायल श्रमिकों को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बस उत्तर प्रदेश के इटावा से चलकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। बस यूपी (83 बीटी 0141) क्षमता से ज्यादा यानी 60 से अधिक यात्रियों को लेकर अहमदाबाद जा रही थी। उज्जैन के पास कायथा में देर रात करीब सवा 3 बजे बारिश के चलते ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलटी खाकर रोड से फिसल कर खेत में पलट गई।

पुलिस के अनुसार, बस में सवार करीब 30 यात्रियों को चोट आई है। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हैं। पुलिस ने जेसीबी से बस को रोड से हटवाकर रास्ते को खुलवाया। वहीं, घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

Related Articles

Back to top button