मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार अनियंत्रित बस पलटी, 20 यात्री घायल
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। यहां यात्रियों को लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुलिया पर पलट गई।
इस हादसे में बस सवार बीस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: लखनऊ मेल सहित तीन ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक बदलाव
जानकारी अनुसार रविवार रात एक यात्री बस 60 सवारी लेकर सूरत के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान सेगांव और मालबेड़ी के बीच स्थित पुलिया तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर सेगांव और जुलवानिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बस में सवार में 20 से अधिक लोगों को चोटें आई है। सभी को घायलों को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ईलाज जारी है। गनीमत रही कि बस पुलिया में ही रूक गया। बस के पुल के नीचे गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।