State News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशवाराणसी

ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़ हवा में लटकी, बड़ा हादसा टला

ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़ हवा में लटकी, बड़ा हादसा टला

वाराणसी : लहरतारा कैंट ओवरब्रिज पर शुक्रवार को तेज रफ्तार निजी बस पुल की रेलिंग तोड़ हवा में लटक गई। संयोग ही रहा कि बड़ा हादसा टल गया। बस के जमीन पर गिरने की आशंका से डरे यात्रियों को किसी तरह बस के इमरजेंसी गेट से निकाला गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हादसे में कुछ यात्री मामूली रूप से चोटिल भी हुए। जिन्होंने अपना प्राथमिक उपचार कराया और गंतव्य की ओर रवाना हो गये।

अचानक अगले पहिये का एक्सल टूट गया

प्रयागराज की तरफ से एक निजी बस यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही थी। लहरतारा ओवरब्रिज पर बस जैसे ही चढ़ी अचानक अगले पहिये का एक्सल टूट गया और बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ किनारे अटक गई। पुल के रेलिंग के पास हवा में लटकी बस को देख सवार यात्रियों की जान हलक में अटक गई। यात्रियों के चीख-पुकार पर आसपास के लोगों के साथ पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला।

बड़ा हादसा टल गया

खास बात यह रही कि बस चालक के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। चालक ने इमरजेंसी गेट खोलने के साथ खिड़की से भी यात्रियों को निकलवाने में पूरा सहयोग किया। यात्रियों और चालक को उतारने के बाद बस को क्रेन से सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इस दौरान वहां क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जुटी रही।

[divider][/divider][divider][/divider]

ये भी पढें : अफगानिस्तान : यूएन के काफिले पर हमला, 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button