झारखंड में बस-ट्रक की भिड़ंत, 18 कांवड़ियों की मौत

रांची: झारखंड के देवघर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कई कांवड़िये चपेट में आ गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना भोर में मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन के बीच टक्कर के बाद हुई। दरअसल, झारखंड के देवघर में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 18 लोगों की मौत की जानकारी दी।
हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नावापुरा गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि कई लाशें मलबे में फंसी हैं, जिसे निकालने की कोशिशें जारी हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से धंस गया। कांवड़ियों के झोले और सामान बस में लटके दिखे। सभी मृतक बिहार के मासूमगंज के बताए जा रहे हैं। 40 कांवड़ियों से भरी बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। बस देवघर से 18 किमी पहले सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई।
एक झपकी में चली गई 18 जिंदगी
पुलिस के मुताबिक, बस ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। टक्कर के बाद ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बस से घायल कांवड़ियों को निकाला और मोहनपुर थाने की सूचना दी।
100 मीटर बिना ड्राइवर के चली बस
बस में सवार मोतिहारी के अनिल यादव ने बताया, घटना सुबह 5 बजे के करीब की है। देवघर से बस कांवरियों को लेकर जा रही थी। दूसरी ओर से गैस सिलेंडर लदा हुआ ट्रक आ रहा था। दोनों में टक्कर नावापुरा गांव जमुनिया हॉस्पिटल के सामने में हुई।
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी, थानेदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। देवघर सदर अस्पताल से 5 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
हादसे पर सीएम सोरेन ने जताया दुख
हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ, दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।