उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली बसें फिलहाल न कम होंगी न ही बन्द, डिपो में है अधिकतर बस नई

कोटद्वार : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में दस साल से पुराने डीजल वाहनों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा रखी है। लेकिन कोटद्वार से दिल्ली रूट पर जाने वाले यात्रियों के सफर में प्रदूषण बाधा नहीं बनेगा। दरअसल, उत्तराखंड परिवहन निगम कोटद्वार डिपो की ओर से उस रूट पर नई बसों का संचालन किया जा रहा है। कई बसों को तो पांच वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि परिवहन निगम कोटद्वार डिपो की ओर से दिल्ली रूट पर एक दिन में लगभग 20 बसों का संचालन किया जाता है।

इन बसों से हर रोज सैकड़ों यात्री सफर करते हैं, लेकिन हाल ही में दिल्ली में दस साल पुरानी बसों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद यात्रियों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है। लेकिन कोटद्वार डिपो से अब भी रोज की तरह ही रोडवेज की बसों का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली जाने वाली सभी बसें कोटद्वार डिपो को आठ वर्ष के अंतराल में ही मिली हैं, जिसमें से चार बसों को तो अभी पांच वर्ष भी नहीं हुआ है। इसलिए फिलहाल दिल्ली जाने वाली बसें पहले की तरह ही चलेंगी

Related Articles

Back to top button