![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/04/barbanki-1.jpg)
व्यापार मंडल ने प्रशासन को सौंपा 120 पैकेट राशन
बाराबंकी: वैश्विक महामारी कोविड -19 के भय से आमजन का जीवन कठिन हो चला है। ऐसे लोगो की जरूरत को पूरा करने के लिये सक्षम लोग आगे आ रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल बाराबंकी के तत्वाधान में मोबाइल व्यापारियों ने जरूरतमंदो की मदद में अपना योगदान दिया। अखिलेश वर्मा, मनीष निगम एवं अन्य सहयोगियों ने जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, रविनन खजांची, हर्ष टंडन, मनोज जायसवाल के साथ प्रशासन को तहसीलदार में 95 पैकेट एवं मोहल्ला पीरबटावन में 25 पैकेट कुल 120 पैकेट वितरित किये गये
डीएम ने इस सहयोग के आभार प्रकट करते हुऐ कहा की सहयोग से हम इस वैश्विक महामारी से जीत सकते है। अनावश्यक नहीं निकलने और और निकलने प्रणाम मास्क अवश्य लगाने की सलाह दी। प्रेसनोट के माध्यम से प्रदीप जैन ने अवगत कराया की प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी 120 पैकेट पूड़ी सब्जी वितरण किया गया। उ. प्र. उद्योग व्यापार मंडल द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगो को सहयोग जारी है।