निजी दुश्मनी के चलते व्यापारी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर
व्यापारी को जिंदा जलाने की वारदात सीसीटीवी में कैद
फिरोजाबाद, 18 अगस्त, दस्तक टाइम्स, (अरशद अली) : फिरोजाबाद में एक यवक को जिंदा जलाने का मामले सामने आया है। जानकारी मिली है कि युवक को व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते चचेरे भाई ने ही जिंदा जला दिया। ये घटना फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र के अंतर्गत द्वारकाधीश पुलिस चौकी के पास बाजार में हुई। स्थानीय जौहरी राकेश वर्मा को निजी दुश्मनी के चलते उसके चचेरे भाई रॉबिन ने ही जला दिया।
90 प्रतिशत जल चुके स्वर्णकार राकेश वर्मा को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर रही है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि पूरी हृदय विदारक घटना सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई है। घटना पर एसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल ने कहा, ‘फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना में पीड़ित और अभियुक्त दोनो सगे मौसेरे भाई है। आपसी पारिवारिक विवाद के कारण अभियुक्त द्वारा यह घटना की गयी है। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 04 टीमों का गठन किया गया है।’
झगड़े में युवक पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ
जानकारी के मुताबिक, घंटाघर के पास सराफे की दुकान के राकेश कुमार का आरोपी से झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने उस पर तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया। बता दें कि इस घटना में युवक 80 प्रतिशत जल गया है और उसकी स्थिति काफी खराब बताई जा रही है।
घटना पर तेज हुयी सियासत, सरकार निशाने पर
इस घटना पर अब सियासत भी तेज हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आप नेता सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार को निशाने पर लिया है। अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘इधर भाजपा के अपने सांसद-विधायक क़ानून-व्यवस्था को लेकर ख़ुद की ही सरकार के शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उधर अपराध नहीं रुक रहे हैं। फ़िरोज़ाबाद से व्यापारी समाज के एक व्यक्ति को ज़िंदा जलाने की दुखद ख़बर आयी है। लगता है प्रदेश की लगाम गलत लोगों के हाथ में चली गयी है।’