पंजाब

कारोबारी के बेटे पर फायरिंग, बाल-बाल बचा, इलाके में फैली दहशत

लुधियाना: मामला महानगर के पॉश इलाके में रविवार देर सायं का है। जब इरादा हत्या के आरोपियों ने एक कारोबारी के बेटे पर फायरिंग कर दी। घटना में कारोबारी का बेटा ओर उसके दोस्त बाल-बाल बचे।

घटना में पीड़ित गैरी भारद्वाज की बी.एम. डब्ल्यू कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 5 व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित गैरी भारद्वाज ने बताया कि वह बैंगलुरु में स्टडी करता है। राखी के त्यौहार पर वह परिवार से मिलने ओर अपनी कार लेने के लिए लुधियाना आया था। रविवार को वह अपने 2 दोस्तों के साथ घूम रहा था।

सराभा नगर डी जोन के निकट कार में सवार 4-5 आरोपियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। कई राऊंड फायर उन पर हुए परंतु घटना में तीनों बाल बाल बच गए। हालांकि उसकी कार के शीशे व दरवाजे पूरी से क्षतिग्रस्त हुई है। पीड़ित ने हमला करने वाले 2 आरोपियों की पहचान बताई है।

पीडि़त गैरी के पिता संदीप भारदाज ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ 2023 में माडल टाऊन थाने में इरादत्न हत्या के आरोप में केस दर्ज हुआ था। जिसमें उनका बेटा आरोपियों के खिलाफ मुख्य गवाह है।

आरोपी उसे गवाही न देने के लिए कई बार धमका चुके हैं। जिस कारण उनका पूरा परिवार दहशत के माहौल में जिंदगी गुजार रहा है। इस बारे में वे कई बार पुलिस को अवगत करवा चुके हैं, परंतु पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद में है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंधी थाना डिवीजन नंबर 5 के प्रभारी इंस्पैक्टर विजय कुमार ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते गैरी भारद्वाज पर हमला हुआ है। पीड़ित पर 2 राऊंड फायर हुए है। पीड़ित के बयान पर आर्यन व दीपा भूरा सहित 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button