दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना हुआ अब और आसान, ईवी लोन ब्याज पर मिलेगी 5% की छूट
नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली (Delhi) के निवासी हैं और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदना चाहते हैं, तो अब आपके लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना और भी आसान होगा। दरअसल, दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पर लिए जाने वाले लोन के ब्याज पर 5 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। इसका लाभ दिल्ली में ई-रिक्शा, तिपहिया और हल्के सामान ढोने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने इसके लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (EESL) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के साथ समझौता किया है। दिल्ली के परिवहन विभाग ने एक बयान में कहा कि विशेष श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिये कर्ज पर पांच फीसदी ब्याज सहायता 30 हजार रुपये के खरीद प्रोत्साहन और दिल्ली ईवी पॉलिसी के तहत कबाड़ प्रोत्साहन के रूप में दी जाने वाली 7,500 रुपये की राशि के अतिरिक्त होगी।
इसमें कहा गया है कि इस योजना के जरिए इलेक्ट्रिक तिपहिया और इलेक्ट्रिक हल्के कमर्शियल वाहन 25,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकेंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इसका लाभ न केवल व्यक्तिगत खरीदारों को होगा बल्कि ई-रिक्शा चालक, किराना सामान की डिलीवरी करने वालों और ई-कॉमर्स के वाहनों को भी फायदा होगा।
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राज्य क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोगकर्ताओं को एक ही जगह इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी सभी जानकारियों को उपलब्ध कराना है। दिल्ली सरकार के ऑनलाइन पोर्टल http://ev.delhi.gov.in पर बाजार में उपलब्ध सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल, चार्जिंग स्टेशन और सब्सिडी की जानकारी उपलब्ध होगी।