धनतेरस पर नमक खरीदकर पोछा लगाने से दूर होती है घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता
नई दिल्ली : कुछ ही दिनों में धनतेरस के साथ दिवाली 2023 का त्योहार शुरू होने वाला है। धनत्रयोदशी और धन्वंतरि त्रयोदशी के रूप में भी जाना जाने वाला यह त्योहार दिवाली उत्सव की शुरुआत करता है। नई शुरुआत करने, सोना और चांदी, नए बर्तन और अन्य घरेलू सामान खरीदने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी या 13वें चंद्र दिवस पर मनाया जाता है। धनतेरस पर धन के देवता भगवान कुबेर के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है।
धनतेरस को आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु के अवतार भगवान धन्वंतरि का जन्म सागर मंथन के दौरान एक हाथ में अमृत से भरा बर्तन और दूसरे हाथ में आयुर्वेद के साथ हुआ था। उन्हें स्वास्थ्य, उपचार और आयुर्वेदिक चिकित्सा का हिंदू भगवान माना जाता है, और उन्हें दुनिया भर में आयुर्वेद का ज्ञान फैलाने का काम सौंपा गया था। क्या आप जानते हैं कि धनतेरस पर नमक भी खरीदना शुभ होता है? आइए जानते हैं धनतेरस के शुभ दिन नमक क्यों खरीदना चाहिए और नमक के कौन से उपाय करने चाहिए, जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
धनतेरस के पावन पर्व पर सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू खरीदने के साथ नमक भी जरूर खरीदना चाहिए। नमक खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। आपके घर में सुख-समृद्धि और जीवन खुशहाल बना रहता है।
धनतेरस पर नमक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान-
0- धनतेरस के दिन नमक का एक पैकेट जरूर खरीदें।
0- नमक आप खुद के पैसों से खरीदें ।
0- किसी से उधार या खर्च लेकर ना खरीदें।
0- किसी से नमक मांग कर ना लाएं ।
0- खरीदे हुए नए नमक को ही खाना बनाने के दौरान इस्तेमाल करें।
0- इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
0- इस नमक को पानी में डालकर पोछा लगाएं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
0- दुख-दर्द, दरिद्रता आदि समाप्त होती है।
धनतेरस पर नमक के उपाय
0- धनतेरस पर एक नए नमक का पैकेट खरीदें तो उसी का इस्तेमाल घर के भोजन में करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और धन दौलत में वृद्धि होती है।
0- यदि घर में क्लेश बढ़ रहा है तो लाए हुए नए नमक में से थोड़ा सा नमक पानी में डालकर इससे पूरे घर में पोछा लगाएं। नमक के पानी से पोछा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में क्लेश दूर होता है।
0- धनतेरस के दिन घर के कोने में एक कांच की कटोरी में नमक डालकर उत्तर, पूर्व दिशा में रख दें। इससे धन-दौलत में कमी नहीं होती है। आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकती है।