स्पोर्ट्स

बीडब्ल्यूएफ फिर कराएगा टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन, कैलेंडर जारी

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में खेलों का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अगले वर्ष के लिये नया कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमे इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट टोक्यो ओलंपिक के लिये अंतिम क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता होगी जो 11 से 16 मई तक होगी. चार लाख डॉलर इनामी राशि वाला इंडिया ओपन टोक्यो ओलंपिक के लिये रैंकिग 17 टूर्नामेंटों में से एक है.

इसके साथ अगले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन फिर से होगा जिसमे पहली क्वालिफाइंग प्रतियोगिता स्विस ओपन दो से सात मार्च के बीच खेली जायेगी. इसके बाद 9 से 14 मार्च तक जर्मन ओपन टूर्नामेंट खेला जाएगा. बीडब्ल्यूएफ के अनुसार क्वालिफिकेशन 19वें हफ्ते तक चलेगा जिसमें इंडिया ओपन 2021 क्वालिफिकेशन टाइम का अंतिम टूर्नामेंट होगा. महासंघ के अनुसार, क्वालिफिकेशन रेस टू टोक्यो रैंकिंग से तय होगा जो 18 मई 2021 को सामने आएगी.

बीडब्ल्यूएफ के अनुसार इंडिया ओपन का इस्तेमाल 2021 में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये वरीयता देने के लिये होगा. वैसे इंडिया ओपन मार्च में होना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पहले ये 8-13 दिसंबर तक पोस्टपोन हुआ और फिर रद्द हो गया था. बीडब्ल्यूएफ ने ये भी कहा कि थॉमस एवं उबेर कप फाइनल्स अब डेनमार्क के आरहस में खेला जाएगा जिसे इस वर्ष पोस्टपोन किया गया है.

बीडब्ल्यूएफ ने साथ ही टूर्नामेंट के आयोजनों के लिये कोरोना समर्थन पैकेज का ऐलान भी किया है. नए बीडब्ल्यूएफ कैलेंडर में सत्र के पहले और दूसरे क्वार्टर से कुछ टूर्नामेंट पोस्टपोन और र ग्रेड दो के कुछ टूर्नामेंट कैंसिल हुए हैं. बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2020 के साथ फिर से शुरू होगी जिसकी शुरुआत 27-31 जनवरी के बीच होगी और अगली वर्ल्ड रैंकिंग सूची दो फरवरी को आयेगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button