बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स : PV सिंधु ने दर्ज की दूसरी जीत
गझू। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए गुरुवार को अपने दूसरे ग्रुप मैच में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग को हराकर दूसरी जीत दर्ज की। सिंधु ने एक घंटे और एक मिनट तक चले मुकाबले में तीन गेमों में यिंग को 14-21, 21-16, 21-18 से शिकस्त दी। इससे पहले सिंधु ने बुधवार को अपने से उच्च वरीयता प्राप्त जापान की अकेन यामागुची को सीधे सेटों में मात देकर पहला मुकाबला अपने नाम किया। विश्व की छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 52 मिनट तक चले इस मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त यामागुची को 24-22, 21-15 से मात दी थी। इससे पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप-बी में अपने दूसरे ग्रुप मैच में जीत हासिल की। विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी समीर ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियाटरे को 40 मिनट तक चले मुकाबले सीधे गेमों में 21-16, 21-7 से हराया।