राजनीतिराष्ट्रीय

‘2024 तक हर राज्य में होगा NIA ऑफिस’, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा

सूरजकुंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाणा में हो रहे दो दिवसीय चिंतन शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि, इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब की थी जब वे गुजरात के सीएम थे। शाह ने यह भी कहा कि, इसका मकसद अपराध की रोकथाम करना है। हमारी सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है कि हर प्रकार के अपराध को रोका जा सके। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2024 तक हर राज्य में एनआईए (NIA) का ऑफिस होगा।

चिंतन शिविर में गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी दावा किया कि, हमारी सरकार टीम इंडिया के अप्रोच के साथ आगे बढ़ने की बात करती है। शाह ने कहा कि, तीन सी (कोर्डिनेशन, कोलेब्रेशन और कोऑपरेशन) को ध्यान में रखकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, आईपीसी और सीआरपीसी में जो सुधार करना है उसे जल्द करके संसद में पास किया जाएगा। शाह ने कहा कि, देश में कई एनजीओ धर्मांतरण और विकास की राह में रोड़ा डालने के लिए विदेशी फंड का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसके कानूनों में बदलाव कर उसे रोकने का काम किया है।

इस दौरान शाह ने यह भी कहा कि, सीमा पार के अपराधों से प्रभावी तरीके से निपटना केंद्र और राज्य सरकारों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संविधान में कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, लेकिन हम सीमा पार के अपराधों या सीमा विहीन अपराधों से निपटने में तभी कामयाब हो सकते हैं जब इस पर विचार करने के लिए सभी राज्य एकसाथ बैठें और साझा रणनीति बनाकर उन पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास करें।’’ चिंतन शिविर का उद्देश्य ‘विजन 2047’ और ‘पंच प्रण’ पर अमल के लिए एक कार्य योजना बनाना है। जिसका एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में किया था।

Related Articles

Back to top button