जीवनशैलीस्वास्थ्य

बालों में मेहंदी लगाने से बाल होते है हेल्दी और शाइनी, जानें तरीका

बालों को कंडिशनर और हेल्दी बनाने के लिए मेहंदी बेहतर हल है। और इस गर्मी से भी राहत दिलाता है। अगर बालों में मेहंदी के इस्तेमाल किया जाएं तो बालों से जुड़ी समस्या से निजात पा सकते है। लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए ही मेंहदी लगाते हैं। लेकिन मेंहदी केवल बालों को कलर करने के काम ही नहीं आता है। यह एक औषधि की तरह भी काम करती है। इस तरीके से करे मेहंदी का उपयोग-

बालों में मेहंदी लगाने से तेज गर्मी से होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। साथ ही मेहंदी लगाने से बालों की खूबसूरती भी बढ़ जाती है।

यह डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या को भी दूर करती है। अगर आपके बालों में भी रूसी है तो मेंहदी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

मेहंदी का लेप लगाने से सिर को ठंडक मिलती है। इसका इस्तेमाल कर आप खुद को तरोताजा रख सकते हैं। मेहंदी का लेप बालों में कंडीशनिंग का काम करता है। इसको लगाने से बालों में शाइनिंग भी आती है।

मेंहदी के इस्तेमाल से आपके बाल लंबे होते हैं. इसमें मेथी के दाने मिलाकर लगाने से इसका फायदा जल्दी नजर आता है।

अगर आप चाहे तो मेहंदी में अंडे का इस्तेमाल भी कर सकते है। हां, ये थोड़ी स्मेल जरुर देग लेकिन इसके इस्तेमाल से आपके बाल पहले से कहीं अधिक मुलायम, चमकदार और सुन्दर दिखने लगेंगे। इसके लिए आपको अंडे के भीतर का पूरा लिक्विड मेहंदी में घोलकर लगाना होगा।

बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका :-

मेहंदी लगाने के लिए आपको मेहंदी, पानी, मेहंदी घोलने के लिए पात्र, हाथो को रंग से बचाने के लिए दस्ताने, पेट्रोलियम जेली या तेल, एक तौलिया, मेहंदी लगाने के लिए ब्रश, बालों को कवर करने के लिए शॉवर कैप, एक चम्मच और अपनी जरूरत के अनुसार मेहंदी के साथ घोलने के लिए अन्य चीजें आदि की आवश्यकता होगी (कॉफ़ी या चाय पत्ती का पानी, अंडा, सरसो तेल, नींबू का पानी, दही और मेथी के बीज आदि)। बालों में मेहंदी लगाने से पहले एक बात का ध्यान रखें की बालों में तेल नहीं लगा होना चाहिए। क्योंकि तेल लगे बालों में मेहंदी का रंग अच्छी तरह से नहीं आता। अगर बालों में तेल लगा हो तो पहले शैम्पू करके बालों को अच्छे से साफ़ कर लें। और उसके बाद ही मेहंदी लगाएं।

Related Articles

Back to top button