उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

उपचुनाव : दूसरे चरण में बसपा आगे, इस सीट पर लहराएगी जीत का परचम

उपचुनाव : दूसरे चरण की मतगणना में बसपा आगे, इस सीट पर लहराएगी जीत का परचम
उपचुनाव : दूसरे चरण की मतगणना में बसपा आगे, इस सीट पर लहराएगी जीत का परचम

घाटमपुर: घाटमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की मतगणना में जहां पोस्टल बैलेट में भाजपा आगे थी तो वहीं ईवीएम की मतगणना में दूसरे चरण की मतगणना तक बसपा बढ़त बनाये हुए है। ईवीएम की मतगणना अब धीरे—धीरे आगे बढ़ती जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रही कमल रानी वरुण के निधन से खाली हुई घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरु हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरु हुई जिसमें भाजपा ने बढ़त बनायी। इसके बाद जैसे ही ईवीएम की मतगणना शुरु हुई तो पहली बढ़त बहुजन समाज पार्टी के कुलदीप संखवार ने बनायी।

ये भी पढ़ें: होंडुरास में उष्णकटिबंधीय तूफान एटा से गई 26 लोगों की जान

वहीं दूसरे चरण की मतगणना में भी बसपा उम्मीदवार कुलदीप संखवार बढ़त बनाये हुए हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा के उपेन्द्र पासवान और तीसरे व चौथे नंबर पर क्रमश: सपा के इन्द्रजीत कोरी और कांग्रेस के डा. कृपाशंकर संखवार हैं। बसपा को 2861 वोट, भाजपा को 2247, सपा को 1943 और कांग्रेस को 1164 वोट मिले हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि यहां से एक ​बा​र फिर यहां से भाजपा की ही जीत होगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button