मध्य प्रदेश में उपचुनाव 865 केंद्र संवेदनशील, तैयारियों को अंतिम रूप
भोपाल: खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 865 मतदान केंद्रों को संवदेनशील केंद्रों की सूची में रखा गया है। वहीं, एक हजार 235 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। खंडवा और रैगांव निर्वाचन क्षेत्र में 15 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण दो-दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि 26 लाख 50 हजार चार मतदाता उपचुनाव में मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के लिए कुल तीन हजार 944 केंद्र बनाए गए हैं। 10 हजार 27 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, पांच हजार 517 कंट्रोल यूनिट और पांच हजार 886 वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा।
माकपोल इस बार मतदान से 90 मिनट पहले होगा। कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 16 हजार 338 लायसेंसी हथियार, 332 गैर लायसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। दो हजार 170 गैर जमानती वारंट तामील कराए गए हैं। 85 नाके पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए हैं। 24 ऐसे क्षेत्र भी चिति किए गए हैं, जहां मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है।
चार करोड़ रुपये से ज्यादा नकद किए जा चुके हैं जब्त
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि व्यय निगरानी के अंतर्गत चार करोड़ 16 लाख रुपये नकद जब्त किए जा चुके हैं। एक करोड़ 81 लाख रुपये की शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई है। 28.95 किलोग्राम गांजा व अफीम पकड़ी गई है, जिसका मूल्य 76 हजार पांच सौ रुपये है।
इन दस्तावेजों के आधार पर कर सकते हैं मतदान
मतदाता परिचय पत्र के अलावा आधारकार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक या डाक घर की फोटोयुक्त पास बुक, स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पैनकार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय, राज्य शासन, उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों द्वारा सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक को जारी पहचान पत्र ।