बायजूस की तीन वर्ष के लिए आईसीसी से ग्लोबल पार्टनरशिप
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय शिक्षा-प्रोद्योगिकी कंपनी बायजूस 2021 से 2023 तक के लिये आईसीसी की वैश्विक साझेदार हुई है. अब बायजूस को आईसीसी की सभी प्रतियोगिताओं में व्यापक रूप से आयोजन स्थल, प्रसारण और डिजिटल अधिकार मिलेंगे और तीन वर्ष तक बायजूस का प्रतीक चिन्ह आईसीसी के सभी प्रतियोगितओं में नजर आएगा जिसमें भारत में होने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप और न्यूजीलैंड में होने वाला महिला वर्ल्ड कप भी है.
इससे पहले बायजूस अगस्त 2019 में टीम इंडिया की आधिकारिक जर्सी साझेदार बना था. इस बारे में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने बोला कि, बायजूस भारत में क्रिकेट का एक प्रबल समर्थक रहा है और हम ऐसे मजबूत, युवा और गतिशील भारतीय ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करने पर खुश हैं.
बायजूस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायजूस रवींद्रन ने बोला कि,खेल और खासकर क्रिकेट ज्यादातर भारतीयों के लिये जीवन का एक बड़ा हिस्सा है जिसका हमारे दिलों में एक विशेष स्थान है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos