लखनऊस्पोर्ट्स

सी डिवीजन लीग : यंग चैलेंजर्स को अभिषेक ने दिलाई जीत

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक सिंह (4 विकेट, 34 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ संकेत कुमार (चार विकेट) की गेंदबाजी से यंग चैलेंजर्स ने 16वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग के मैच में पार्थ क्रिकेट अकादमी को एक विकेट से मात दी। अखिलेश दास स्टेडियम पर पार्थ अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.2 ओवर में 78 रन ही बना सकी। यश ने सर्वाधिक 21 रन बनाए।
यंग चैलेंजर्स से संकेत कुमार ने आठ ओवर में दो मेडन के साथ 20 रन व अभिषेक सिंह ने 7.2  ओवर में दो मेडन के साथ 29 रन देकर  चार-चार विकेट चटकाए। जवाब में यंग चैलेंजर्स ने विकेटों के पतझड़ के बीच 26.4 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 82 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। शीर्ष पांच बल्लेबाज महज 35 रन पर पवेलियन लौट गए थे। अभिषेक सिंह ने (34 रन, 27 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) अहम पारी खेली और सिर्फ वही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। पार्थ अकादमी से मो. रिजवान ने तीन जबकि अप्रतिम तिवारी व धनंजय यादव ने दो-दो विकेट झटके।
डी डिवीजन लीग :  भारत क्लब की जीत में हिमांशु व रज्जन चमके
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हिमांशु पाण्डेय (145) व रज्जन खान (126) के शतकों से भारत क्लब ने 16वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग के मैचों में मैनचेस्टर क्लब को 315 रन के भारी अंतर से हराया। मल्टी एक्टिविटी मैदान पर  भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 422 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज हिमांशु (145 रन, 112 गेंद, 23 चौके, 1 छक्का) व रज्जन खान (126 रन, 53 गेंद, 17 चौके, 6 छक्का) ने आतिशी शतक जड़े। जवाब में मैनचेस्टर क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में सात विकेट पर 107 रन ही बना सका। मो. जुहैर ने सर्वाधिक 26 और विवेक वर्मा ने 21 रन बनाए। भारत क्लब से आकाश रावत ने तीन जबकि विकास प्रधान व गौरव तिवारी ने दो-दो विकेट झटके।
फूलमती क्रिकेट : एनआरसीए विजयी 
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच वरूण डे (100 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से एनआरसीए ने तृतीय फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना स्मारक क्रिकेट टूर्नामेेंट में यूपी रेंजर्स को 95 रन से हराया।
एनईआर स्टेडियम पर एनआरसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वरूण डे (100 रन, 89 गेंद, 11 चौके), अमनदीप सिंह (44 रन, 82 गेंद, 11 चौके) व जय प्रकाश यादव (25) की पारियों से 39.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 212 रन बनाए। यूपी रेंजर्स से मो.शाहिद ने 7.4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए। संजय सिंह को दो विकेट मिले। जवाब में यूपी रेंजर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 25.1 ओवर में 117 रन ही बना सका। हिमांशु वाष्र्णेय (28) व मो.वसी अंसारी (19) ही टिक कर खेल सके। एनआरसीए से वरूण डे ने तीन जबकि आर्यन कनौजिया व अभिषेक श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट झटके।
यूपी सचिवालय विजयी 

लखनऊ। 
मैन ऑफ़ द मैच आशीष आर्या (चार विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी से यूपी सचिवालय ने इरीग्रेशन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इरीग्रेशन स्पोर्ट्स क्लब को आठ विकेट से हराया।
एनआर स्टेडियम पर इरीग्रेशन स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आदिल नदीम (27) व पंकज कुमार (23) की पारियों से 17.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 99 रन बनाए। यूपी सचिवालय से आशीष आर्या ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके। रणदीप व राहुल को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में यूपी सचिवालय ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर मैच जीत लिया। नीरज (42 रन, 36, गेंद, सात चौके) व रमेश जोशी (34 रन, 43 गेंद, 1 चौके) ने उम्दा पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई।

Related Articles

Back to top button