

तारिक क्लब से रजनीकांत, यश चैधरी व अमित सिंह ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में तारिक क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 73 रन ही बना सका। लखनऊ कोल्ट्स से आरपी सिंह ने 5.2 ओवर में दो मेडन के साथ 7 रन देकर 5 विकेट जबकि संजय कुमार ने तीन विकेट झटके।
सेंट्रल क्लब की जीत में प्रियांशु का शतक
सी डिवीजन लीग के मल्टी एक्टिविटी मैदान पर हुए एक अन्य मैच में प्रियांशु पाण्डेय (119) के शतक से सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने चौहान स्पोर्टिंग को आठ विकेट से हराया। चौहान स्पोर्टिंग पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 158 रन ही बना सका। नीरज कुमार (40 रन, 44 गेंद, 6 चैके, एक छक्का), धर्मेंद्र (19) व सैयद मुर्तजा (17) ने उम्दा पारियां खेली।

सेंट्रल क्लब से पिंटू गौतम ने 7 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट और यश साहनी ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में सेंट्रल क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांशु पाण्डेय (119 रन, 53 गेंद, 9 चौके, 12 छक्के के आतिशी शतक की सहायता से 13.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। चौहान स्पोर्टिंग से निखिल पटेल व जय सिंह को एक-एक विकेट मिला।