CAA: गुजरात में पाकिस्तान के 3 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता
मोरबी (गुजरात): CAA और NRC के खिलाफ देशभर में जारी विरोध के बीच गुजरात में तीन पाकिस्तानी नागरिकों को नागरिकता दी गई है. इससे पहले भी गुजरात में एक पाकिस्तानी महिला को भारतीय नागरिकता दी गई थी.
मोरबी जिले के वावड़ी गांव में तीन पाकिस्तानी युवाओं को भारतीय नागरिकता दी गई है. सोढा परिवार के तीन सदस्यों- हरिसिंह सोढा, सरूप सिंह सोढा और परबत सिंह सोढा को भारतीय नागरिकता दी गई है. राजकोट के सांसद मोहन कुंडारिया ने तीनों को नागरिकता प्रमाणपत्र दिए हैं.
बता दें हाल ही में एक गुजरात में ही एक पाकिस्तानी महिला हसीनाबाद अब्बास अली वार्सरिया को भारतीय नागिरकता प्रदान की गई थी. हसीना एक भारतीय नागरिक ही थी. हसीना ने एक पाकिस्तानी नागरिक से शादी की थी और 1999 में वह पाकिस्तान की नागरिक बन गई थी.
पति की मृत्यु के बाद हसीना वापस भारत आ गई थी और तब से अपनी नागरिकता वापस लेने के लिए कोशिश कर रही थी. हसीना ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था जिसके बाद उन्हें भारतीय नागरिकता दे दी गई थी.