टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति
CAA पर जागरूकता अभियान चलाएगी BJP, दोपहर में बुलाई गई बैठक
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) नागरिकता कानून (CAA) पर जागरूकता अभियान चलाएगी. इस अभियान पर अंतिम रूपरेखा तय करने के लिए आज बीजेपी की बैठक बुलाई गई है.
दरअसल, नागरिकता कानून पर विवाद के बीच लोगों को समझाने के लिए बीजेपी अभियान चलाएगी. अभियान की फाइनल रूपरेखा को लेकर बैठक आज दोपहर 1 बजे होगी. बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. बीजेपी गांव-गांव तक नागरिकता कानून को लेकर जागरूक करेगी.
ग्राम पंचायत स्तर पर बीजेपी इस अभियान के लिए नागरिकता सहायक की नियुक्ति भी करेगी. अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क, पदयात्रा, संवाद, मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी दलों के द्वारा नागरिकता सुरक्षा कानून को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर सच्चाई भी बताएगी.