राज्यस्पोर्ट्स

सीएबी नालंदा के सचिव ने बारह दिन बाद भी एफआईआर दर्ज होने पर तीखे किये तेवर

बिहारशरीफ। सीएबी के नालंदा जिला यूनिट के सचिव मो एस एम आई हक ने गत 4 दिसंबर को पटना जिला के गांधी मैदान थाना को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तथा कुछ अन्य पदाधिकारियों, बाहरी राज्य के खिलाड़ियों के खिलाफ़ एक याचिका दे कर एफआईआऱ दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

उन्होंने बताया कि 18 सालो के संघर्ष के पश्चात सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश मे 4 दिसंबर को बीसीसीआई को निर्देश दिया था कि 2018-19 के सीजन से बिहार क्रिकेट टीम बीसीसीआई के दूारा प्रायोजित सभी मैचो मे खेलने का मौका दिया जाए. बिहार के क्रिकेटरो की बलि चढ़ा के बाहरी खिलाड़ियों को बिहार से खिलाने के लिए बिहार क्रिकेट संघ के सचिव तथा उनके खासम खास लोगों ने सारे नियम कानून को तिलांजलि देते हुए जूनियर, सीनियर लड़के एवं लडकियों को जाली प्रमाण पत्र बनवा कर खेलने का मौका दिया. इन्ही बातों को लेकर पूरे सबूत  के साथ गांधी मैदान थाना को कंपलेन दिया गया था और पूरी बात को बताया गया था, लेकिन बारह दिनो के पश्चात भी आज तक एफआईआऱ दर्ज नही किया गया है.

Related Articles

Back to top button