उत्तर प्रदेशराज्य

CM योगी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे 5 कालिदास मार्ग पर कैबिनेट की बैठक होगी। इसके बाद CM योगी दोपहर 12 बजे 5 कालिदास मार्ग पर ही मंत्रिमंडल की बैठक भी करेंगे। इस बैठक में सीएम योगी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन के सम्बंध में बात करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे 5 कालिदास मार्ग आवास पर बैठक होगी। मुख्यमंत्री द्वारा अटल आवासीय विद्यालय को लेकर भी प्रस्तुतिकरण बैठक की जाएगी। इसके अलावा भी आज सीएम के कई कार्यक्रम है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी की यह कैबिनेट बैठक में निवेश के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए होगी। आज बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। चालू पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य तय करने व 50 आईटीआई को अत्याधुनिक करने प्रस्ताव पर मंजूरी दी जा सकती है। इसमें बजट सत्र को लेकर भी कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण के मसौदे को भी मंजूरी मिलना संभव है। इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश की नई फिल्म नीति को मंजूरी मिल सकती है, जिसमें फिल्मी नीति में संशोधन करते हुए ओटीटी पर फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को भी सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button