कोटद्वार : जनपद के तहसील कोटद्वार में भाबर क्षेत्र के अंतर्गत रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उमरावनगर में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 छात्र-छात्राओं को काबीना मंत्री डॉ. हरक सिह रावत ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कोटद्वार में आज रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कोविड महामारी के बाद विद्यालयों में दिनचर्या शुरू हो चुकी है। उन्होने छात्रों के सम्मान समारोह को आयोजित कराने के लिए विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के सम्मान के साथ यह अभिभावकों का भी सम्मान है। बच्चों के साथ अभिभावक भी कड़ी मेहनत करते हैं।
मेधावी छात्रों के निर्माण में रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर निरंतर आगे बढ़ रहा है। विद्या मंदिर के बच्चे देश में रोज अपनी प्रतिभा के दम पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। इसके लिए विद्या मंदिर परिवार के आचार्य और प्रबंधन समिति बधाई के पात्र हैं। और यह सभी विद्यालय समाज के सहयोग से आगे बढ रहे हैं। उन्होंने विद्यालय में शैक्षिक माहौल बेहतर बनाने और फर्नीचर उपलब्ध कराने में सहयोग देने का भरोसा भी दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व छात्रों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।