उत्तराखंडराज्य

शहीद सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शहीद सैनिकों के परिवारों को किया सम्मानित

सतपुली । विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखण्ड मुख्यालय पोखड़ा परिसर में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मात्रभूमि की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने वाले 74 शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व शोर्य सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । शहीद सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पहुंचते ही उत्तराखंडी पारम्परिक लोकनृत्य छोलिया के साथ स्वागत किया गया ।

शुक्रवार को शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुवात कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने द्वीप प्रज्वलित कर व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया । उसके उपरान्त उपस्थित सभी शहीदों के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने मौन धारण कर शहीदों को याद किया गया । शहीद सम्मान समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं, महिला मंगल दल के छोलिया नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम को यादगार बनाया । कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विकासखण्ड बीरोखाल, पोखड़ा, एकेश्वर, नैनीडांडा के शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व शोर्य सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडौन कर्नल ओम प्रकाश फर्स्वाण ने कहा कि शहीदों के लिए सरकार धाम बना रही है जो कि उत्तराखंड में पचंवा धाम बनेगा l यह उत्तराखंड के शहीदों के लिए सम्माननित करने का कार्य किया है l इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि स्वर्ग को प्राप्त करने के दो साधन है एक योग से प्राप्त होती हैं और दूसरी अपने मात्रभूमि के लिए प्राण निछावर करने वाले स्वर्ग को प्राप्त होते हैं l

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी, राज्य आंदोलनकारी, भोजन माताओं, ग्राम प्रधान, जिला पंचायतों सहित कई लोगों के मानदेय को उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाने का काम किया है l वहीं उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्यक्ष योजना के तहत ऋण देकर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है l पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार झीलों के निर्माण का कार्य कर रही है साथ ही टीआरएच का निर्माण कार्य को भी किया जा रहा है l सड़कों के जाल बिछाये जा रहे है ओर खराब सड़कों के सुधारीकरण का कार्य कई सड़कों में किया गया है तथा किया जा रहा है l

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय लैसंडाउन के लिए दस लाख रुपए फर्नीचर की घोषणा की । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया गया साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष का वितरण भी किया गया l कार्यक्रम का संचालन सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी भारत भूषण बलूनी ने किया । इस दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडौन कर्नल ओम प्रकाश फर्स्वाण , ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीती देवी, ग्राम प्रधान राजपाल रावत, प्राचार्य महाविद्यालय पोखड़ा डॉ लवली रानी, सीएमओ प्रवीन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी पोखड़ा ओम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी बीरोखल नरेश चन्द्र सुयाल, पुष्कर जोशी पूर्व सांसद प्रतिनिधि सहित शहीदों के परिजन व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button