टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
सीएएल आठ विकेट से विजयी, प्रभनूर और हसन चमके


ऑल इंडिया सुभाष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
सोनभद्र के बीना स्टेडियम में टॉस जीतकर सीएएल ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया। कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। शिवम कुमार ने 36 और अमन यादव ने नाबाद 33 रन बनाए। सीएएल से हसन अख्तर ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मो.आतिफ और अमित यादव को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में सीएएल ने 28.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। प्रभनूर ने नाबाद 58 रन की अर्धशतकीयपारी खेली। उनका साथ देते हुए शिवम पाण्डेय ने 46 रन और विश्वजीत मिश्रा ने 26 रन बनाए। केसीए से सागर शर्मा को एक विकेट मिला।