यूपी का आह्वान……आ अब लौट चलें
- देश के किसी कोने में हों यूपी के लोग, सरकार उन्हें वापस लाएगी : योगी आदित्यनाथ
- सीएम का आदेश, रेलवे के सहयोग से, हर सम्भव मदद पहुंचाते हुए प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वापस लाया जाए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी नीत सरकार ने देश भर के यूपी वासियों के लिए आह्वान किया है कि, जो भी उत्तर प्रदेश मूल का प्रवासी साथी देश के किसी कोने में है और वापस लौटना चाहता है, उसका स्वागत है। प्रवासी श्रमिक या कामगार देश के किसी भी कोने में हो उत्तर प्रदेश सरकार उसे वापस लाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सम्बन्ध में आदेश दिया है कि अन्य प्रदेशों को हर सम्भव मदद पहुंचाते हुए और रेलवे का सहयोग लेते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वापस लाने की व्यवस्था की जाए, चाहे वो देश के किसी भी कोने में हो। उन्होंने कहा कि ये सेवा प्रदेश सरकार की ओर से पूर्णतः निशुल्क है, किसी भी व्यक्ति को कोई शुल्क नहीं देना है।
सीएम योगी ने आगामी ईद के त्योहार को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वो घर पर ही ईद की नमाज़ अदा कर त्योहार मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उक्त जानकारी शनिवार को यहां लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को दी। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग करने की विशेष आवश्यकता है ताकि संक्रमण नहीं फैले और जल्द ही इस पर नियंत्रण पाया जा सके।
गंगा एक्सप्रेसवे का बजट तैयार, जल्द शुरू होगा काम
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बड़े प्रोजेक्ट को तेज़ी से शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेस वे का 20 हज़ार 924 करोड़ रुपए का एस्टीमेट आ गया है। मेरठ से शुरू होकर है ये एक्सप्रेस वे प्रयाराज तक जाएगा। मुख्यमंत्री ने कुंभ के दौरान कैबिनेट की बैठक में इसकी घोषणा की थी। लॉकडाउन के बावजूद भी यूपीडा ने कार्य करते हुए एस्टीमेट तैयार कर लिया है।
लैंड का प्रोजेक्ट लगभग 9 हज़ार करोड़ का होगा। इस 30 हज़ार के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। सीएम योगी को विभिन्न एक्सप्रेस वे के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में अब 5 हज़ार 535 कुशल श्रमिक कार्य के रहे हैं। 1144 इंजीनियर्स भी इसमें कार्य कर रहे हैं। साथ ही 3127 बड़ी मशीनें इस प्रोजेक्ट में लगी हुई हैं। बरसात से पहले मुख्यमंत्री ने इसके कार्यों को करने के निर्देश दिए हैं।
पूरे देश में ट्रेन से सबसे ज्यादा श्रमिक गोरखपुर आये
अपर मुख्य सचिव, गृह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर में 163 ट्रेनों में 2 लाख से अधिक लोग आए हैं जोकि पूरे देश में एक रिकॉर्ड है। वाराणसी में एक की जगह अब 2 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आने की व्यवस्था की गई है। हमारे प्रदेश में लगभग 52 स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर ट्रेनें आ रही हैं और पहली बार पीलीभीत जैसी जगह पर भी 1200 लोगों को लेकर एक ट्रेन आयी है।
उन्होंने बताया कि अबतक गुजरात से 397, महाराष्ट्र से 213, पंजाब से 171, दिल्ली से 59 समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से लगातार कई ट्रेनें आ चुकी हैं। उन्होंने लोगों अपील करते हुए कहा कि दिल्ली से कोई पैदल या निजी वाहन से ना आए। दिल्ली से प्रतिदिन लगभग 10-12 ट्रेनों के चलने की व्यवस्था है, पर्याप्त संख्या में लोग वहां आ रहे हैं।
क्वारंटाइन सेंटर में बन रहे जॉब कार्ड, रोजगार के लिए बन रही बेबसाइट
अपर मुख्य सचिव गृह के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में इच्छुक लोग जॉब कार्ड भी बनवा सकते हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को उनके कौशल के अनुसार रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की जा रही है। इस वेबसाइट में राजस्व विभाग के माध्यम से, इंडस्ट्री में कहीं भी किसी कार्य की आवश्यकता के बारे में पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब कुल 863 कंटेनमेंट/हॉटस्पॉट ज़ोन हैं, जो 485 थाना क्षेत्रों में। इनमें 7 लाख 80 हज़ार मकान हैं, जिसमें लगभग 43 लाख लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी अपील है कि जो भी लोग मार्केट और दुकानों पर जा रहे हैं, वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दुकानदार भी सावधानी बरतें। लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुरू हुयी नयी टेस्टिंग लैब
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आज ही एक नई टेस्टिंग लैब का कार्य शुरू हुआ है। इस कार्य के लिए सीएसआर के तहत एलएनटी नामक कंपनी ने मुख्यमंत्री को 2 करोड़ के योगदान देने का प्रस्ताव दिया था जिसको मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि सीएम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कार्यों कि समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 2348 श्रमिकों के साथ 625 इंजीनियर भी कार्य कर रहे हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। आरबीआई द्वारा कम किए गए रेपो रेट का लाभ सभी बड़े प्रोजेक्ट्स को मिले, इसका निर्देश भी सीएम ने दिया।
सरकार बना रही कोविड वालेंटियर फ़ोर्स, युवक युवतियों को मिलेगा मौक़ा
प्रमुख सचिव स्वास्थय अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक ढाई हजार से अधिक चिकित्सालयों में आपातकालीन सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। बच्चों के लिए वैक्सिनेशन की सेवाएं लगातार पूरे प्रदेश में उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि अब हम एनएसएस, एनसीसी नेहरू युवा केंद्र आदि के लोगों को भी कोविड वालेंटियर फोर्स के रूप में भी नियुक्त करने जा रहे हैं। इस फोर्स से हम वोलेंट्री सर्विस लेंगे। उन्होंने कहा कि इस से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें और जो भी संस्था के सदस्य अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, वो पंजिकरण कर सकते हैं। युवक और युवतियों को ख़ासतौर पर वालेंटियर के रूप में सेवा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
फ्लाइट से आने वालों को भी होना होगा होम क्वारंटाइन
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अब तक 7 लाख 44 हज़ार 821 प्रवासी कामगार और श्रमिकों का आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वेक्षण किया गया है और वो होम क्वारंटाइन में हैं, जिसमें से 844 लोगों में लक्षण देखे गए हैं और सैंपल लेकर इनकी जांच की जा रही है। 25 तारिख से डोमेस्टिक फ्लाइट चालू होने वाली हैं और इसका प्रोटोकॉल सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा जारी हो चुका है। राज्य में पहुंचने पर उसका प्रोटोकॉल राज्य सरकार को जारी करना है। ये प्रोटोकॉल आज हम जारी कर देंगे।
इस बारे में आगे उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में जाना होगा। यदि कोई 1-2 दिनों के लिए किसी आवश्यक कार्य से आ रहा है तो उनको अपने रिटर्न टिकट का हवाला देना होगा। कहां के रहने वाले हैं, कहां कहां जाने वाले हैं, इसकी पूरी जानकारी देनी होगी। विस्तृत प्रोटोकॉल आज जारी कर दिया जाएगा।