उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

फतेहपुर सेना भर्ती रैली को लेकर बुलावा पत्रों का वितरण 07 से होगा शुरू

लखनऊ: प्रदेश में वर्ष 2019-20 के लिए फतेहपुर सेना भर्ती रैली को लेकर अब बुलावा पत्र भेजा जाएगा। उम्मीदवारों के पास कोरोना की नकारात्मक रिपोर्ट होना अनिवार्य है।

मध्य कमान के प्रवक्ता के मुताबिक भर्ती रैली की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 01 नवम्बर 2020 को आयोजित की गई थी। सफल उम्मीदवारों को बुलावा पत्रों का वितरण आरओ (मुख्यालय) लखनऊ कैंट में 07 दिसम्बर से शुरू होगा।

यह भी पढ़े: ब्रिटेन 2030 तक ग्रीन हाउस उत्सर्जन में 68 प्रतिशत कटौती करेगा: बोरिस जॉनसन

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में मेरिट सूची बनाई है, उन्हें प्रशिक्षण केन्द्रों पर भेजने के लिए बुलावा पत्रों को प्राप्त करने के लिए सूचित किया गया है। उम्मीदवारों को सरकार की जारी कोविड-19 से सम्बन्धित दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। कार्यालय परिसर में प्रवेश करते समय मास्क पहनना अनिवार्य है।

सेना भर्ती में उम्मीदवारों के पास अधिकृत, नामित सरकारी अस्पताल से कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट हर हाल में होनी चाहिए। प्रेषण के दिन से पहले कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट दो दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button