अयोध्या के नागरिक को फोन कर दी रामजन्मभूमि परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन
अयोध्या: अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी मिली है। अयोध्या के रामकोट इलाके में स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले मनोज नाम के एक नागरिक ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर कॉल कर किसी ने यह धमकी दी है।
इस सूचना पर अयोध्या का पुलिस प्रशासन तत्काल अलर्ट पर आ गया। रामजन्मभूमि परिसर में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। रामजन्मभूमि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बातया कि मनोज को फोन करने वाले ने कहा कि सुबह दस बजे राम जन्मभूमि को विस्फोट करके उड़ा देगा। इसके बाद उसने कॉल काट दी।
मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। धमकी को लेकर अयोध्या पुलिस के अलावा खुफिया विभाग भी अलर्ट पर है। पूरे अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है। इसके साथ ही पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। बता दें कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसके इस साल दिसम्बर महीने तक पूरा होने की सम्भावना है। अभी दो दिन पहले ही नेपाल से दो शालिग्राम पत्थर अयोध्या लाए गए हैं। श्रीराम और जानकी की मूर्तियों के निर्माण के लिए इनका इस्तेमाल किया जाएगा।