

11वीं कुवर मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
आज उद्घाटन समारोह में पूर्व जज शैलेन्द्र नाथ टंडन, कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप राज, डीके सिंह चौहान, राजा राकेश प्रताप सिंह शिवगढ़, राजा स्वरेश्वर वली दरियवाद, पवन श्रीवास्तव, पीएन सिंह, विनय सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, राजा निमदीपुर, राकेश्वर प्रताप सिंह, रणजी क्रिकेटर शलभ श्रीवास्तव सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे।
पहले दिन खेले गए पहले मैच में मेजबान काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज ने श्री रामस्वरूप काॅलेज को 110 रन से हराया। दूसरे मैच में एलपीसी सहारा स्टेट ने जागरण पब्लिक स्कूल को तीन विकेट से मात दी।
कल के मैचः-
1. यूनिटी काॅलेज बनाम विद्याट्री माडर्न वर्ल्ड काॅलेज (सुबह 9 बजे)
2. दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम लामार्टिनियर ब्वायज (दोपहर 12ः30 बजे)।

पहले दिन खेले गए पहले मैच में मेजबान काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज ने श्री रामस्वरूप काॅलेज को 110 रन से हराया। दूसरे मैच में एलपीसी सहारा स्टेट ने जागरण पब्लिक स्कूल को तीन विकेट से मात दी।
कल के मैचः-
1. यूनिटी काॅलेज बनाम विद्याट्री माडर्न वर्ल्ड काॅलेज (सुबह 9 बजे)
2. दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम लामार्टिनियर ब्वायज (दोपहर 12ः30 बजे)।