12 बजे दुनिया में आया, गर्मी नहीं सह सका, 6 बजे हो गई मौत, जानें पूरा मामला
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बिजली महंगी होने के बाद भी लोगों का जीना मुश्किल है. बिजली कटौती से जगजीवन बदहाल है. एक तरफ गर्मी का कहर जिससे ताजमहल समेत अन्य स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों को गर्मी से निजात नहीं मिल रही है, तो वहीं शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती हो रही है. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और टोरेंट पॉवर लिमिटेड से आम उपभोक्ता बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. अभी हाल ही में निजी कंपनी टोरेंट पॉवर ने ताजमहल तक की बिजली कट कर दी थी. अब बिजली से आगरा में मौत की खबरें सामने आ रही है. आगरा जगनेर रोड स्थित कस्बा मालपुरा में एक नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है.
बता दें कि आगरा जगनेर रोड स्थित कस्बा मालपुरा में बिजली कटौती से एक नवजात शिशु की मौत हो गई, परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि देर रात विद्युत विभाग ने पूरे मोहल्ले के कनेक्शन काट दिए थे. इसके चलते गर्मी सहन न करने के चलते नवजात शिशु की मौत हो गई. परिवारवालों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं स्थानीय निवासी छोटू ने बताया है कि विद्युत विभाग ने देर शाम कनेक्शन काट दिया था. लगभग 12 बजे रात में छोटू की पत्नी को डिलीवरी हुई. हालांकि बच्चा गर्मी सहन ना कर सका. इसके बाद सुबह लगभग 6 बजे तक बच्चे की मौत हो गई. नवजात शिशु की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग उन्हें कनेक्शन भी नहीं दे रहा है. साथ ही उन्हें लाइट भी नहीं दे रहा. इसके लिए वह काफी समय से परेशान हैं. स्थानीय निवासी शहजाद ने बताया है कि वह बिजली का कनेक्शन चाहते हैं, लेकिन विद्युत विभाग उन्हें कनेक्शन नहीं दे रहा है.
विद्युत विभाग का कहना है कि यह कॉलोनी है, जबकि वह नई आबादी में रहते हैं. नई आबादी में लोगों ने खेतों में ही सस्ती दरों पर गरीब लोगों के लिए जमीन दी थी, लेकिन अब विद्युत विभाग कनेक्शन के नाम पर काफी रुपए मांगते हैं जो कि गरीबों के लिए मुश्किल काम है. विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वह हंगामा करने लगे. वहीं एग्जीक्यूटिव इंजीनियर वीके सिंह का कहना है कि कॉलोनी अन इलेक्ट्रीफाइड है, जिसके चलते लोगों को कनेक्शन नहीं दिए जा सकते. जब तक कॉलोनी इलेक्ट्रीफाइड नहीं होगी.