‘कनाडा सबसे घटिया देशों में से एक’ डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा हमला, जस्टिन ट्रूडो को कहा- गवर्नर ट्रूडो…

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने उसे “सबसे घटिया देशों में से एक” करार दिया। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई जब अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक तनाव लगातार बढ़ रहा है। ट्रंप ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “मैं हर देश के साथ सीधे या परोक्ष रूप (directly or indirectly) से डील करता हूं। कनाडा सबसे घटिया देशों में से एक है।” उनका यह बयान अमेरिका द्वारा कनाडा पर टैरिफ लगाए जाने और उसके जवाब में कनाडा द्वारा जवाबी टैरिफ लगाए जाने के संदर्भ में आया है। इस व्यापार युद्ध के चलते कनाडा के उपभोक्ताओं ने भी अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का “51वां राज्य” बताते हुए दावा किया कि अमेरिका उसे हर साल 200 बिलियन डॉलर की सब्सिडी देता है। हालांकि, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अमेरिका का कनाडा के साथ व्यापार घाटा 63.3 बिलियन डॉलर रहा।
ट्रंप ने कनाडा के संसाधनों की जरूरत पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “हमें उनकी ऊर्जा (एनर्जी) नहीं चाहिए, हमें कुछ भी नहीं चाहिए। हमें उनकी गाड़ियों की तो बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।” इतना ही नहीं, उन्होंने कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को “गवर्नर ट्रूडो” कहकर संबोधित किया।
वहीं, कनाडा में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है, और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर एवं प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मार्क कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह प्रधानमंत्री पद संभाला है। उन्होंने ट्रंप के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि वे अमेरिका के साथ व्यापक साझेदारी के तहत बातचीत करेंगे ताकि ट्रंप कनाडा की संप्रभुता को लेकर “अपमानजनक” बयान देना बंद करें।