अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डब्रेकिंग

कनाडा को फाइजर वैक्सीन की मिलेगी करीब ढाई लाख डोज

ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा है कि देश में दिसंबर के अंत तक फाइजर और बायोएनटेक निर्मित कोविड-19 के 2,49,000 टीके प्राप्त हो जायेंगे।

जस्टिन ट्रूडो ने संवाददाताओं को बताया कि फाइजर के साथ वैक्सीन की जल्द आपूर्ति के लिए एक समझौता किया गया है। दिसंबर के अंत तक शुरूआत में फाइजर और बायोएनटेक के वैक्सीन के 2,49,000 प्राप्त हो जायेंगे।

यह भी पढ़े:- BHARAT BAND : किसानों ने दिल्ली-मेरठ हाईवे को किया जाम – Dastak Times 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के अंत से पहले 1,24,500 कनाडा निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा। फाइजर टीका लोगों को दो बार में लगाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि टीके को पहले शहरी क्षेत्रों में उच्च जोखिम वाले समूहों में लगाया जाएगा। उन्हेांने फाइजर वैक्सीन खुराक को रखने संबंधी चुनौतियों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि इसे शून्य से नीचे 80 डिग्री सेल्सियस पर भंडारण करने की आवश्यकता होती है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button