अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रौब दिखाया तो, मिला दो टूक जवाब ! देखें वीडियो

इंडोनेशिया: बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) के समापन के दौरान एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और कनाडा के प्रधानमंत्री के बीच बेहद तल्ख बातचीत हो रही है, दोनों नेताओं की यह बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। शी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के साथ हुई मुलाकात में इस बात पर नाराजगी जताई कि उनकी पहले की भेंट में हुई बातचीत मीडिया में लीक हो गई। बुधवार को चीनी राष्ट्रपति ने जी-20 बैठक के समापन सत्र के इतर एक अनुवादक के जरिए ट्रूडो से कहा कि हम जिस चीज पर चर्चा करते हैं, उसे अखबार को लीक कर दिया जाता है। यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह संवाद का तरीका नहीं है। अगर गंभीरता हो हमारे बीच अच्छी बातचीत हो सकती है। अन्यथा मुश्किल होगी।

उसनके इस बात का दो टूक जवाब जस्टिन ट्रूडो ने भी दिया, उन्होंने अनुवादक को बीच में टोकते हुए कहा कि हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं और यही हम करते रहेंगे। हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे, लेकिन ऐसी चीजें होंगी, जिन पर हम असहमत होंगे।

ट्रूडो की प्रतिक्रिया के बाद, शी ने मुस्कुराते हुए लेकिन निराश प्रधानाध्यापक के अपने आचरण को बनाए रखते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा है लेकिन पहले हम परिस्थितियां बनाएं। इसके बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और अलग-अलग दिशा में चले गए। जिनपिंग के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर, ट्रूडो ने कहा कि हर बातचीत आसान नहीं होने वाली है। लेकिन यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम उन चीजों के लिए खड़े हों, जो कनाडाई लोगों के लिए अहम हैं।

दरअसल ट्रूडो ने मंगलवार को शी के साथ बात की थी और उनके कार्यालय ने कहा कि ट्रूडो ने कनाडा के चुनावों में चीनी हस्तक्षेप के बारे में चिंता जताई थी। एक सरकारी सूत्र के हवाले से रिपोर्टों के अनुसार, ट्रूडो ने अपनी दस मिनट की बातचीत में यूक्रेन, उत्तर कोरिया और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को उठाया था। यह बातचीत मीडिया में लीक हो गई थी और इसी से शी जिनपिंग नाराज थे।

Related Articles

Back to top button