केनरा रोबेको ने लॉन्च किया केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

मुंबई (अनिल बेदाग) : भारत के दूसरे सबसे पुराने एसेट मैनेजर, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने आज केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के लॉन्च का ऐलान किया है। यह एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड फंड है जिसका लक्ष्य बाजार के अच्छे प्रदर्शन के समय अल्फा रिटर्न हासिल करना और बाजार के खराब दौर में नुकसान की संभावना को कम करना है।
यह फंड एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट, गोल्ड ईटीएफ और सिल्वर ईटीएफ में निवेश करती है। इसकी मल्टी असेट एलोकेशन रणनीति का लक्ष्य सभी तरह की बाजार स्थितियों में बेहतर परिणाम हासिल करना है। यह फंड बदलती आर्थिक स्थितियों, अर्निंग मोमेंटम, मार्केट वैल्यूएशन और इक्विटी रिस्क प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर असेट क्लॉस की समीक्षा करता रहेगा जिससे पोर्टफोलियो को संतुलित रखने में आसानी होगी। नया फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 9 मई, 2025 को खुलेगा और 23 मई, 2025 को बंद होगा।
केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर, श्री रजनीश नरूला ने कहा, “केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के लॉन्च से न केवल हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार होगा, बल्कि यह निवेशकों को बाजार की नई-नई जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह के समाधान प्रदान करने की हमारी क्षमता को भी बढ़ाएगा।”” हमारा लक्ष्य निवेशकों के लिए लगातार नए फंड विकसित करना और उन्हें मजबूत पोर्टफोलियो बनाने में सहायता करना है। हम निवेशकों के वित्तीय लक्ष्यों के मुताबिक प्रोडक्ट विकसित करने के साथ ही इनमें लगातार सुधार करते रहते हैं और उत्कृष्टता की अपनी संस्कृति पर फोकस बनाए रखते हैं।”
केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड में इक्विटीज के हेड श्रीदत्त भंडवालदार ने कहा “केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड का लक्ष्य लंबी अवधि में कम वोलैटिलिटी के साथ बेहतर रिटर्न देना है। इसके इक्विटी हिस्से का लक्ष्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ प्रदान करना है। जबकि गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ आवंटन का लक्ष्य महंगाई और वोलैटिलिटी के खिलाफ कवच के रूप में काम करना है। वहीं, इसके डेट आवंटन का लक्ष्य पोर्टफोलियों को संतुलन प्रदान करना है।” उन्होंने आगे कहा ‘हमारा मानना है कि यह फंड निवेशकों को रणनीतिक बढ़त प्रदान कर सकता है। इसका लक्ष्य निवेशकों को बेहतर लाभ उठाने का अवसर देना और नुकसान के जोखिम को कम करना है।”
केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के हेड फिक्स्ड इनकम, श्री अवनीश जैन ने कहा, “फंड में डेट और करेंसी मार्केट के निवेश विकल्पों और अलग-अलग अवधियों में निवेश करने की सुविधा होगी, जिससे यह अलग-अलग तरह के असेट क्लास में निवेश की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प होगा।” “फंड निवेश अवधि को सक्रीय रूप से मैनेज करेगा। ऐसे में यह उन निवेशकों के लिए सही होगा जो मंदी के दौरान नुकसान के जोखिम को कम रखते हुए बाजार में पैसे लगाना चाहते हैं।”
केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड श्री गौरव गोयल ने कहा, “यह फंड उन निवेशकों के लिए भी सही हो सकता है जो सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) सुविधा का उपयोग करके रेग्युलर कैश फ्लो बनाए रखना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा “अपने भागीदारों के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने के लिए, हमने स्थानीय भाषाओं में मार्केटिंग सामग्री विकसित की है। इसके अलावा, हमने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (एमएएएफ) के कंसेप्ट को मज़ेदार और समझने में आसान बनाने के लिए एक रैप सॉन्ग भी बनाया है, जिससे हमारे निवेशकों को फंड से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद मिलेगी।”