उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

पुलवामा शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन पर आज आल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के सदस्यों ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। रेल कर्मचारियों ने यहाँ देर शाम यहा पर कैंडल मार्च निकाल कर वीर सपूतों को याद किया। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 70 अन्य जवान घायल हो गए थे। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था।

सोमवार शाम को लगभग 6 बजे ऐशबाग जंक्शन पर संआल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और कैंडल मार्च निकाला गया। रेल कर्मचारियों ने लगभग दो सौ मीटर तक कैंडल मार्च निकालकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आल इंडिया रेलवे ट्रैकमेन्टेनर यूनियन के महामंत्री राकेश चन्द्र वर्मा ने सभी ब्रांचों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने तथा प्रत्येक रेलकर्मी से अपने ड्यूटी व ऑफ ड्यूटी रहते हुए कार्य स्थल/आवासों पर एक दिया अथवा मोमबत्ती जलाकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करने की अपील की है। इस अवसर पर ट्रैकमेन्टेनर यूनियन के मंडल मंत्री अजय कुमार सरोज, पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री, बलबीर सचान, इवेंद्र नागवंशी, गोधान कुमार, प्रकाश कुमार शाह, राय सिंह मीणा, हीरालाल कुशवाहा, विकाश कुमार, राजकुमार गुप्ता, रामफूल मीना, अवधेस सरोज, विनीत कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस और पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

Related Articles

Back to top button