ज्ञान भंडार

Canon ने भारत में लॉन्च किया EOS 6D Mark II DSLR कैमरा

डिजिटल इमेजिंग कंपनी Canon इंडिया ने सोमवार को ‘EOS 6D Mark II DSLR’ कैमरा लॉन्च किया, जो ‘ EOS फुल-फ्रेम DSLR’ सीरीज का कैमरा है.Canon ने भारत में लॉन्च किया EOS 6D Mark II DSLR कैमराइसमें 26.2 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम CMOS सेंसर है. ये कम रोशनी में भी साफ तस्वीरें खींचता है और लाइव व्यू मोड में इसका ‘ड्यूअल पिक्सल CMOS AF’ टेक्नोलॉजी बेहतरीन प्रदर्शन करता है. साथ ही ये कैमरा DIGIC 7 इमेज प्रोसेसर से लैस है और इसका ISO रेंज 100-40000 तक का है. इसमें 6.5fps तक कंटीनिअस शूटिंग किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, NFC और Bluetooth मौजूद है. हालांकि इसमें वीडियो के लिए 4K सपोर्ट नहीं दिया गया है.

‘EOS 6D Mark II’ की कीमत 1,32,995 रुपये (केवल बॉडी का) रखी गई है. ‘EF 24-70mm f/4L IS USM’ लेंस के साथ 1,84,995 रुपये और ‘EF 24-105mm f/4L IS II USM लेंस’ के साथ 2,02,995 रुपये रखी गई है.

कैनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजुटाडा कोबायाशी ने एक बयान में कहा, ‘कैनन में हम हमेशा ग्राहकों को लैटेस्ट टेक्नोलॉजी मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. इससे पहले के मॉडल EOS 6D की विरासत पर हमने पहली बार LCD से जोड़कर फुल फ्रेम DSLR कैमरा बनाया है.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे विकासवादी उत्पादों को लॉन्च करने के साथ ही हमारी नजर इस साल के अंत तक DSLR सेगमेंट में 50 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर है.’

कैनन इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इमेजिंग और सूचना केंद्र) एडी उडागावा ने कहा, ‘EOS 6D Mark II स्टिल और वीडियो दोनों तरह की तस्वीरें लेने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगा.’

Related Articles

Back to top button