बिहारब्रेकिंगराज्य

बिहार के मधेपुरा का लाल कैप्टन आशुतोष कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद

बिहार के मधेपुरा का लाल कैप्टन आशुतोष कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद

मधेपुरा (एजेंसी): कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ रोकने के दौरान हुई गोलीबारी में बिहार के मधेपुरा जिले के बेटे कैप्टन आशुतोष शहीद हो गए।

इससे पहले उन्होंने दो अतंकियों को ढेर कर दिया था। मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर के वार्ड नंबर 17 के जागीर गांव निवासी आशुतोष (24) रविन्द्र भारती के इकलौते बेटे थे। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी।

जून 2018 में घर से बगावत कर सेना में जाने वाले आशुतोष पर आज पूरा देश फक्र महसूस कर रहा है। आशुतोष छठ पर्व पर घर आने वाले थे। रविन्द्र भारती का कहना है, गम में हूँ लेकिन बेटा देश के लिए शहीद हुआ है, यह गौरव की बात है।

उन्होंने बताया कि घर में जिद्द करके वह एनडीए में गया था। सेना में जाने को लेकर इतना जुनून सवार था कि एक नहीं दो-दो बार उसने एनडीए का फॉर्म भर दिया था।

यह भी देखे: महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने गृहमंत्री को किया फोन, जानें क्या है वजह – Dastak Times

रविन्द्र ने बताया कि जब पहली बार आशुतोष ने फॉर्म भरा था तो इंटरव्यू में समय रह गया था। तब तक दूसरी बार फॉर्म आ गया था। अपनी संतुष्टि के लिए उसने फिर से दोबारा फॉर्म भी भर दिया था ।

हालांकि उनका चयन पहली ही बार मे हो गया था। सैनिक स्कूल भुनेश्वर से पढ़ाई करने वाले आशुतोष शुरआत से मेधावी रहे थे। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एकसाथ मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा निकाल लिया था।

पिता ने बताया कि उन्होंने आशुतोष को सिविल में नौकरी करने की सलाह दी थी लेकिन जिद्द कर वह इंडियन मिलट्री अकादमी में भर्ती हुआ। अभी करीब एक वर्ष पूर्व प्रमोशन हुआ, जिसके बाद वह कैप्टन बनाये गए थे।

घर के इकलौते पुत्र आशुतोष के परिवार में माता-पिता और दो बहनें हैं। बड़ी बहन अतिथि शिक्षक हैं, जबकि छोटी बहन पीजी में अध्यनरत है। पिता पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं और मां गृहणी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button