स्पोर्ट्स

कप्तान इयोन मॉर्गन ने लिया संन्यास, खराब फॉर्म से थे परेशान

लंदन : इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान इयोन मॉर्गन ने मंगलवार को संन्यास का ऐलान कर दिया। करीब 16 साल तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमाए रखी और आखिरकार इसे अलविदा कह दिया। उनके संन्यास की खबरें लगातार सामने आ रही थी। मंगलवार शाम इस पर मुहर लग गई।

35 वर्षीय मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान भी हैं। मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर मॉर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं।

मॉर्गन ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 65.25 का जीत प्रतिशत के साथ 76 मैच जीते। उनका सबसे यादगार क्षण इंग्लैंड को घरेलू धरती पर 2019 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का खिताब जिताना है।

मॉर्गन एक बेहद सफल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर भी रहे, जिन्होंने 115 मैचों में 14 अर्धशतकों और 136.18 की औसत से 2458 रन बनाए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल T20I कप्तान हैं, उन्होंने 72 मैचों में से 42 मैच जीते हैं।

मॉर्गन की प्रशंसा करते हुए ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “आयरलैंड टीम के साथ अपने शुरुआती दिनों से ही इयोन एक असाधारण प्रतिभा थी और वर्षों में वह एक शीर्ष श्रेणी के बल्लेबाज और कप्तान के रूप में विकसित हुए। जिसने सीमित ओवरों के क्रिकेट इंग्लैंड को पुनर्जीवित कर दिया। ज्योफ ने कहा, “आईसीसी की ओर से मैं उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं और उनके करियर के अगले चरण में हर सफलता की कामना करता हूं।”

Related Articles

Back to top button