विश्व टेस्ट फाइनल में पहुंचने पर कप्तान केन विलियमसन ने दी ये प्रतिक्रिया
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को अनिश्चित काल के लिये पोस्टपोन होने की वजह से न्यूजीलैंड ने टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के शुरूआती फाइनल में एंट्री कर ली है. इसके चलते न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन उत्साहित हैं क्योंकि इससे खेल के पारंपरिक प्रारूप का महत्व बढ़ता है.
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे स्थगित होने से मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने 70 फीसदी अंक के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की की है. इस बारे में केन विलियमसन ने एक स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल से बोला कि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल को खेलना रोमांचक होगा. टेस्ट चैंपियनशिप से टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढा है और ये शानदार पहल है.
इस बात की संभावना ज्यादा है कि फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना भारत या इंग्लैंड से होगा. इस दौड़ में ऑस्ट्रेलिया भी है लेकिन उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना कम नजर आ रही है. इसका फाइनल 18 से 22 जून तक लॉर्ड्स में होगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos