राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड में प्रैक्टिस मैच खेलना चाहते थे कप्तान विराट कोहली

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के सबसे महंगे बोर्ड बीसीसीआई इंग्लैंड में भारतीय टीम के लिए प्रैक्टिस मैच भी नहीं करवा सका. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे दूसरी पारी में 170 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.

वर्ल्ड टेस्ट फाइनल के चलते भारत आइसोलेशन में प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सका था. वैसे टीम इंडिया के कप्तान विराट ने बोला कि वो डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के बीच में काउंटी टीम के खिलाफ मैच खेलना चाहते हैं. हालांकि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इसकी मंजूरी नहीं मिली.

इसके बाद भारत को इंडिया ए के साथ खेलना था लेकिन कोरोना की वजह से इंडिया ए का दौरा कैंसिल हो गया था. ये पूछे जाने पर कि क्या भारत काउंटी टीमों के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगा. इस पर कोहली ने बोला कि हम प्रथम श्रेणी मैच खेलना चाहते थे जो हमें नहीं मिले. मुझे नहीं पता कि इसके पीछे का क्या कारण है.

वही टीम इंडिया इंट्रा स्क्वॉड मैच अगले महीने से खेलेगी और मौजूदा स्थिति में ऐसा ही हो सकता है. भारत के कुछ शीर्ष प्लेयर जैसे शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल और हार्दिक पांड्या सहित कुछ क्रिकेटर जुलाई में श्रीलंका के साथ खेले जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बिजी है और वो इंग्लैंड नहीं जा सकते हैं. ऐसे में टीम उन्हीं प्लेयर्स के साथ तैयारी करेगी जो इंग्लैंड में हैं.

Related Articles

Back to top button