स्पोर्ट्स

3 साल में 2 वर्ल्ड कप में की कप्तानी, एक में लिखी चैंपियन बनने की कहानी, ऑस्ट्रेलिया का सूखा खत्म कर छा गए एरॉन फिंच

T20 वर्ल्ड कप को उसका नया चैंपियन मिल चुका है. इस ICC टूर्नामेंट के 7वें संस्करन का विजेता ऑस्ट्रेलिया बना है, जिसने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया का ये पहला T20 वर्ल्ड कप खिताब है. ये कंगारू टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) का भी पहला T20 वर्ल्ड कप था. और, बतौर कप्तान अपने पहले ही T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने वो किया, जिसके लिए पूरा ऑस्ट्रेलिया पिछले 14 सालों से राह तक रहा था. खैर अब वो इंतजार खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप की नई चैंपियन है और एरॉन फिंच खिताबी जीत दर्ज करने वाली उस टीम के कप्तान, यही सच है.

लेकिन, ऐसा भी हो सकता है, T20 वर्ल्ड कप 2021 के आगाज से पहले इस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल था. अब क्रिकेट में हवा हवाई बातों का तो कोई मोल है नहीं. यहां तो जो आंकड़े कहते है वही सही होता है. और, मौजूदा T20 वर्ल्ड कप के पहले तक ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े उसके साथ नहीं, बल्कि खिलाफ थे. यही वजह है कि बड़े बड़े क्रिकेट पंडितों ने भी उसके फाइनल खेलने का अनुमान नहीं लगाया था. हर कोई बस भारत-पाकिस्तान- इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के इर्द गिर्द घूम रहा था.

खराब रिकॉर्ड के बाद भी टीम को बनाया चैंपियन
साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन T20I में कुछ खास नहीं रहा. T20 वर्ल्ड कप के पहले का रिकॉर्ड देखें तो ये टीम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जीत के मामले में अफगानिस्तान , वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश से भी फिसड्डी थी. ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप के पहले तक साल 2021 में 15 T20 मैच खेले थे, जिसमें 4 जीते और 11 गंवाए थे. इस दौरान उनकी जीत का प्रतिशत सिर्फा 26.60 का था. 10 टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया जीत के बेहतर रिकॉर्ड का मामले में 9वें नंबर पर थी. यानी सिर्फ श्रीलंका ही उसके पीछे थी. अब ऐसा रिकॉर्ड रखने वाली टीम से चैंपियन बनने की उम्मीद भला कौन करे.

टीम पर कप्तान फिंच के भरोसे से मिली जीत
लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने हवा का यही रुख मोड़ा और उन तमाम क्रिकेट पंडितों को गलत साबित किया, जो उनकी कप्तानी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के फाइटिंग स्प्रिट को चूका हुआ मान बैठे थे. ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप 2021 में सिर्फ 1 मुकाबला ग्रुप स्टेज पर गंवाया. लेकिन फिर उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब खिताब जीतकर ही दम लिया. ये संभव हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने अपनी टीम पर भरोसा दिखाया. प्लेइंग इलेवन में ज्यादा फेरबदल नहीं किए. और मैदान पर सही फैसले लिए.

3 साल, 2 वर्ल्ड कप, 1 में चैंपियन
बतौर बल्लेबाज कई बार सुर्खियां बटोर चुके एरॉन फिंच अप्रैल 2019 में व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने थे. इस दौरान T20 वर्ल्ड कप उनका दूसरा ICC टूर्नामेंट था. इससे पहले वो अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचा चुके थे. वहां तो फिंच टीम को खिताब दिलाने से चूक गए. लेकिन अनुभव के साथ सीख मिली और 20 ओवरों वाले खेल में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.

Related Articles

Back to top button