यूपी में खड़े ट्रक में जा भिड़ी गाड़ी, सड़क पार कर रहे एक युवक समेत चार की मौत

लखनऊ: यूपी के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गई। हादसा एक गाड़ी के ट्रक से भिड़ने पर हुआ। इस हादसे में सड़क पार कर रहा युवक भी चपेट में आ गया। युवक समेत ट्रक चालक और कार सवार दो की मौत हो गई है। हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कछवा थाना क्षेत्र के कटक गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक अनियंत्रित गाड़ी आकर खड़े ट्रक में भिड़ गई। इस हादसे में चार की मौत बताई जा रही है। मृतकों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, एक को हादसे के बाद निकालकर भदोही इलाज के लिए भेजा गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची कछवा थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतकों में दोनों कार सवार प्रयागराज के सोराव के निवासी थे। कार सवार प्रयागराज से वाराणसी जा रहे थे। वहीं, पुलिस अन्य दो मृतकों के नाम और पता की जानकारी कर रही है। हादसे में कार सवारों के अलावा एक ट्रक चालक व एक अन्य की सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से मौत हुई है। हादसा शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे के करीब हुआ। पुलिस मृतकों की पहचान के करके उनके परिजनों को घटना की जानकारी देगी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जाएंगे।



