राज्यराष्ट्रीय

8 फीट ऊंचाई से पुल के नीचे गिरी कार,1 बच्चा समेत 3 लोग जिंदा जले

राजकोट : गुजरात के राजकोट से करीब 40 किलोमीटर दूर भीषण सड़क हादसा हुआ है। गोंडल-अटकोट हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषड़ सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मोटा मांडवा और मोटा दड़वा गांवों के बीच एक कार 8 फीट की ऊंचाई से पुल के नीचे गिर गई, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार एक बच्चे समेत तीन लोग बाहर निकलने से पहले ही जिंदा जल गए।

पता चला है कि इस आग की वजह से कार के दरवाजे जाम हो गए थे। तेज रफ्तार में जा रही हुंडई कार के ड्राइवर का स्टीयरिंग व्हील से कंट्रोल खो गया। कार सड़क से उतरकर पुल के नीचे पलट गई। कार के पलटते ही शॉर्ट सर्किट या फ्यूल लीकेज की वजह से उसमें भयानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर बैठे लोगों को दरवाजा खोलने का मौका भी नहीं मिला। कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गए।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर डिपार्टमेंट ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। कार के अंदर जांच करने पर दो लोगों के कंकाल मिले, जिससे हादसे की भयावहता का पता चलता है। मरने वालों के नाम चौधरी आशा, चौधरी नीता और बरैया प्रयाग हैं। तीनों टीचर हैं और छोटा उदयपुर में रहते हैं। वे परिवार के काम से गोंडल आए थे।

Related Articles

Back to top button