पुलिस अधीक्षक को लेने जा रही कार दुघर्टनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत
करनाल : करनाल के असंध कैथल मार्ग पर शुक्रवार देर रात दो कारों की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नगर के सामान्य अस्पताल लाया गया जहां से उनको पानीपत रेफर कर दिया गया।
ट्रैक्टर ट्राली कार में जा घुसी
जानकारी के अनुसार पानीपत पुलिस की गाड़ी एसपी कैथल शशांक सावन जिनका तबादला बीती रात पानीपत हुआ था, को लेने जा रही थी। तभी रात करीब 8 बजे कैथल मार्ग पर एक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी और वह सन्तुलित होकर दूसरी कार में जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूसरी कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई जबकि पानीपत पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पानीपत पुलिस की गाड़ी के चालक वेद प्रकाश ने बताया कि वह कैथल से कल ही पानीपत ट्रांसफर हुए नए पुलिस अधीक्षक शशांक सावन को रिसीव करने कैथल जा रहे थे कि तभी असन्ध के गांव मर्दानहेड़ी के पास ये हादसा हो गया।
यह भी पढ़े:- मानहानि मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विवेक डोभाल से माफी मांगी – Dastak Times
पुलिस जांच के अनुसार दूसरी कार में सवार प्रयाग (20) निवासी सफीदों, स्वीनदास (32) निवासी जिला कैथल व कार्तिक(26) निवासी जींद की मौके की मौत हो गई जबकि पानीपत पुलिस के पुलिस कर्मी सुमित और वेदप्रकाश घायल हो गए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।