राज्य

तेलंगाना में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 3 लोगों की मौके पर मौत

नई दिल्ली: तेलंगाना में अमराबाद मंडल के डोमलापेंटा के पास रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, हादसा तड़के तीन बजे हुआ। कार में सवार लोग मेडचल-मलकजगिरी जिले के बोलाराम के रहने वाले थे और श्रीशैलम के दर्शन करने के बाद हैदराबाद लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अचमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एक महिला के साथ फर्जी स्पोर्ट्स डिप्लोमा के आधार पर रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 19 लाख 91 हजार 500 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों में दिल्ली की रेलवे कॉलोनी के निवासी राहुल शर्मा, उसके पिता अशोक शर्मा और उसकी दो बहनें स्वाती व यशी शामिल हैं।

राहुल शर्मा ने खुद को इंदौर रेलवे में टीसी, बहन स्वाति को राजकोट में आईएएस अधिकारी और गृहमंत्री अमित शाह की पीए, पिता अशोक शर्मा को रेलवे मंत्रालय में बड़ा अधिकारी और बहन यशी व मां को सरकारी नौकरी पर कार्यरत बताया। आरोप है कि जब फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, तो महिला को धमकी देकर बदनाम करने के लिए उसकी फर्जी अश्लील तस्वीर बनाकर वायरल कर दी। इस घटना का पता जब पीड़िता के दिल के मरीज पिता को चला तो उनका सदमे से निधन हो गए।

Related Articles

Back to top button