राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त

दौसा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर करीब 1:45 बजे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार नीलगाय से टकरा गई। घटना में दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट कार क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित रहे।

फारूक अब्दुल्ला अजमेर दरगाह की जियारत के लिए जा रहे थे। काफिले में शामिल पांच कारों में से, उनके पीछे चल रही दिल्ली पुलिस की गाड़ी नीलगाय से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के दोनों एयरबैग खुल गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

दौसा डीएसपी रविप्रकाश शर्मा के मुताबिक, हादसे में किसी को चोट नहीं आई। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को दौसा सदर थाने में खड़ा किया गया है। कार में सवार ड्राइवर और हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम मीणा को दौसा में ही रुकना पड़ा, जबकि अन्य पुलिसकर्मी काफिले की अन्य गाड़ियों में एडजस्ट होकर अजमेर के लिए रवाना हो गए।

गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पूर्व ससुर हैं। हालांकि, सचिन पायलट और फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा का तलाक हो चुका है। यह घटना एक्सप्रेसवे पर अचानक नीलगाय के आ जाने के कारण हुई। स्थानीय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि काफिला बिना किसी अन्य बाधा के अपनी यात्रा जारी रख सके।

Related Articles

Back to top button