अपराधउत्तर प्रदेशकन्नौजफीचर्डराज्य

बस का टायर फटने के बाद कार ने 10 लोगों को रौंधा, दो की मौत

बस का टायर फटने के बाद, कार ने 10 लोगों को रौंधा, दो की मौत

लखनऊ: राजधानी लखनऊ को पयर्टन राजधानी आगरा से जोड़ने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से लखनऊ आ रही स्लीपर बस का कन्नौज रास्ते में टायर फट गया जिसके बाद सवारियां बस से नीचे उतर कर रोड पर टहलने लगी।

इसी बीच एक तेज रफ्तार कार सवारियों को टक्कर मारते हुए बस से जा टकराई। जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बनपुरा गांव के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि दिल्ली से सवारियां लेकर मुज़फ्फर पुर जा रही बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टायर फटने से बस में सवार मुजफ्फरपुर के महदैया गांव निवासी राकेश कुमार ठाकुर नीचे उतरकर देखने लगा, तभी पीछे से आ रही कार भी अनियंत्रित हो गई।

यह भी पढ़े:—  कानपुर से दिल्ली जा रही बस पलटी, तीन की मौत, कई घायल 

कार ने नीचे खड़े राकेश कुमार ठाकुर को कुचल दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे राकेश कुमार ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी के जेगाओं निवासी शबीना बीबी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा कार सवार सीताराम, विशाल, दुर्गा शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बस सवार शौकत अली व अमीरुल्ला भी घायल हो गए।

यह भी देखें:— मासूम से दुष्कर्म की वारदात , पड़ोस के युवक पर दुष्कर्म का आरोप

हादसे में बिहार के मुजफ्फरपुर के महदाया निवासी 23 वर्षीय राकेश कुमार ठाकुर व असम के सिलीगुड़ी जैगांव निवासी 30 वर्षीय समीना की मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों व पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसके साथ ही बस व कार को एक्सप्रेस वे से हटवाकर कोतवाली पहुंचाया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button