अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के घर के गेट से कार टकराई, एक व्यक्ति गिरफ्तार

लंदन : लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से एक कार के टकराने की खबर सामने आई है। डाउनिंग स्ट्रीट लंदन में वह जगह है, जहां ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का आवास और उनका कार्यालय भी स्थित है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से एक कार टकरा गई. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, लंदन में गुरुवार को डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश पीएम का निवास स्थान और ऑफिस) के गेट से एक कार टकरा गई. घटना स्थानीय समयानुसार करीब शाम चार बजकर 20 मिनट (15:20 GMT) की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। व्यक्ति पर आपराधिक क्षति और खतरनाक ड्राइविंग के चार्ज लगाए गए हैं. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि घटना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि उस व्यक्ति को सशस्त्र अधिकारियों ने आपराधिक क्षति और खतरनाक ड्राइविंग के संदेह में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही डाउनिंग स्ट्रीट से आगे जाने वाली मुख्य सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है।

इससे पहले ऐसी ही एक खबर अमेरिका से भी आई थी. यहां अमेरिका में राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के नजदीक एक ट्रक, व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगे बैरीकेड से टकरा गया था. जिसकी वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था. अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने भी घटना की पुष्टि की थी. जो ट्रक, सुरक्षा बैरिकेड से टकराया, उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सीक्रेट सर्विस के जवान हादसे की जांच की बात कही थी. वहीं व्हाइट हाउस के आसपास की सड़कें एहतियातन बंद कर दी गई हैं. व्हाइट हाउस के आसपास के कई होटल, जिनमें हे एडम्स होटल भी शामिल है, उन्हें खाली करा लिया गया था. कई लोगों ने घटना को लेकर ट्वीट किया था।

Related Articles

Back to top button