दिल्ली

दिल्ली सरकार के रावतुलाराम अस्पताल में कार सवार बदमाशों ने चिकित्सक को गोली मारी

नई दिल्ली। जाफरपुरकलां थाना क्षेत्र स्थित थाना परिसर से सटे दिल्ली सरकार के रावतुलाराम अस्पताल में कार से आए बदमाशों ने एक चिकित्सक को गोली मार दी। गंभीर हालत में चिकित्सक को उपचार के लिए यहां से द्वारका स्थित आकाश अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब पौने नौ बजे की है। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक हेमंत इमरजेंसी के पास खड़े थे।

तभी एक कार से कुछ बदमाश आए और हेमंत पर गोलियां चलाने लगे। एक गोली हेमंत को लगी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े। लोगों को अपनी तरफ आता देख बदमाश भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश का पिस्टल जमीन पर गिर गया। इधर, परिसर में बदमाश जिस कार से दाखिल हुए थे, उसका चालक कार में ही बैठा था। बदमाश जैसे ही कार में बैठे तो चालक तेज रफ्तार में कार को लेकर भागा। जब तक अस्पताल का गार्ड गेट को पूरी तरह बंद कर पाता, बदमाश गेट के बंद हिस्से को तोड़ते हुए फरार हो गए। थाना परिसर से सटे अस्पताल में चिकित्सक को गोली मारने और बदमाशों के भाग जाने की घटना से द्वारका जिला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि आखिर बदमाशों की चिकित्सक से क्या दुश्मनी थी। इस संबंध में अस्पताल के कर्मचारियों, चिकित्सकों के अलावा उनके स्वजन से भी जानने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, पुलिस की एक टीम घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हैं। घटना के बारे में जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने कुछ भी कहने से इन्कार किया।

Related Articles

Back to top button